"संदेशवाहक कृष्ण"(कविता)

 दूत बनकर आए कृष्णा, दुर्योधन को समझाने को

आधा राज्य नहीं तो, पाँच गाँव ही दे दो, पांडवो का मन रखने को||


चूँ तक भी न वो करेंगे, तैयार हूँ मैं ये वचन देने को 

आखरी मार्ग अब यही बचा है, युद्ध की स्थिति टालने को||


रक्त बहेगा, शव बिछेंगे, बचा लो कुरुक्षेत्र को, श्मशान भूमि से बनने को

काल कल्पित होगा सब कुछ, न बचेगा कोई शव उठाने को||


दोनों पक्षों में अपने लोग है, चाहे, पूछो-कह दो सभी रिश्तेदारो को 

धर्म-अधर्म का युद्ध ये होगा, महाकाल भी खड़ा सब ग्रास करने को||


मानने को तैयार न दुर्योधन, न बात ही कृष्ण की सुनने को 

बंदी बनाने का आदेश है देता, सेना के नौजवानों को||


तैयार हो गए तब कृष्णा, अहं को धूल में मिलाने को 

विराट स्वरूप में बदले पल में, कौरवों की शान मिटाने को||


धरती, अंबर, पाताल देख लो, तुम्हें महाकाल भी बढ़ा पचाने को 

ब्रह्मांड समाया देख लो मुझमें, देख लो ब्रह्मा, यक्ष तुम शिव-शंकर को||


देव-दानव-जीव मुझमें समाहित, धर्म की, अवतार धरा मैं रक्षा करने को

आदि-अंत न मेरा देखों, ललकार रहा तू मुझ ईश्वर को||


सेना में तेरी शक्ति न इतनी, जो, बांध सके मुझ परमेश्वर को 

गिर पड़े सब कौरव चरण में, शांत करने प्रभु कृष्णा को||


क्रोध को त्यागों, मर्यादा रखों, दुर्योधन समझाने दो 

तुम महामानव हो सभी जानते, मनाते हैं सब कृष्णा को||

Written by फूल सिंह

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)