Posts

Showing posts with the label संक्षिप्त परिचय

"संक्षिप्त परिचय(गोलेन्द्र पटेल)"

Image
गोलेन्द्र पटेल(जन्म : 5 अगस्त ,1999 ई.)  प्रसिद्ध युवा कवि , कथाकार , आलोचक , ई-संपादक व दिव्यांगसेवी हैं। कोरोजीवी कविता को समृद्धशाली बानने वाले नवांकुर कवियों में गोलेन्द्र पटेल का नाम विशेष स्नेह एवं वात्सल्य भाव के साथ लिया जाता है। गोलेन्द्र जी का जन्म 5 अगस्त सन् 1999 ई. में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अंतर्गत मुगलसराय तहसील (ग्राम-खजूरगाँव) में एक गरीब कुर्मी परिवार में हुआ है। आपके पिता का नाम श्री नंदलाल और माता का नाम श्रीमती उत्तम देवी है तथा आपकी एक छोटी बहन और दो छोटे भाई हैं। आपके पिता मजदूर हैं। गोलेन्द्र जी बचपन से ही पढ़ने में ठीक-ठाक हैं। आपने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय एकौनी से प्राप्त करने के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा प्रभु नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज रामनगर वाराणसी उ.प्र. से प्राप्त की। वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय में स्नातक अंतिम वर्ष में हिंदी ऑनर्स से अध्ययनरत हैं। सन् 2018 से दिव्यांग एवं दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए सेवारत हैं आप दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए आचार्यो