Posts

Showing posts with the label नेहा चितलांगिया

"राम कौशल्या से ज्यादा कैकयी के"(कविता)

Image
जन्म लिया कौशल्या के गर्भ से पर राम कैकयी के कहलाए लाड प्यार था कौशल्या का पर कैकयी के मन अति भाए। हर मां की तरह कौशल्या को था पुत्रों से मोह  पर कैकयी ने प्रजा के लिए चुना था बिछोह महारानी के लिए तो प्रजा पुत्रों जैसी होती उनके लिए वो सहर्ष अपने पुत्रों को खोती राम केवल राजा होते तो कैकयी की हार होती साक्षात विष्णु अवतार को कैसे पुत्र मोह में बांध देती खुद लांछन सहकर राम को वन भेजा तारणहार को जनमानस का तम हरने भेजा पुत्र वियोग दशरथ की मृत्यु का कारण बना कलंक  का बोझ कैकयी ने हंसकर स्वयं सहा धरा को पाप मुक्त कराने कैकयी कलंकिनी बनी कौशल्या से अधिक प्रिय राम की माता बनी कैकयी के वचनों में बंध राम मर्यादा पुरुषोत्तम बने हर काल में , हर युग में सबके वो आदर्श बने । Written by  नेहा चितलांगिया