"प्रकृति ,पर्यावरण और पौधे"(कविता)

ये पेड़ पौधे हमारे ।

प्रकृति की गोद में पलते हैं सारे।।


प्रकृति है पेड़ पौधों की मां।

पेड़ पौधों से ही मानव को मिलती है खुशियां।।


 पेड़ पौधे सदा थामे हुए प्रकृति का दामन।

 इनको देखकर मन हो जाता है पावन ।।


पेड़ पौधों के कारण हमें शुद्ध हवा मिलती है।

इनको सही पानी मिले तो यह खिलती है।।


पेड़ पौधे जीवन को देते हैं मुस्कान।

सदा हरा भरा रहे प्रकृति का खेत खलिहान।।


हे मानव तुम इसे सूखने ना देना।

 प्रकृति है अधूरी इनके बिना ।।


पौधों का मत करो शोषण।

पर्यावरण का सदा करो पोषण।।


पेड़ पौधे से हैं प्रकृति में हरियाली ।

इनमें पानी डालकर सदा करें इन की रखवाली।।


 इन्हें सही पोषण मिले तो हरा भरा रहता है हर पत्ता डाली।

 हे मानव इनमें तुम पानी डालना बनके माली।।


पेड़ पौधे लगाए सुरक्षित रखे वातावरण ।

सदा सुरक्षित रहेगा  प्रकृति का पर्यावरण।।

Comments

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)