"महिला और युवती विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में गंगा सफाई के लिए जन आंदोलन"

  1. स्टीमर पर जाने के लिए पक्कीकरण
  2. मरीन ड्राइव जो बीच मे से टूटा है वो ठीक हो
  3. मरीन ड्राइव की साफ सफाई हो

महिला विकास सेवा संस्थान और युवती विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अगर अविलंब स्टीमर घाट के रास्ते का पक्कीकरण, और मरीन ड्राइव को रामरेखा घाट से पुल को नही जोड़ा गया और मरीन ड्राईव की सफाई नही हुआ तो इसके लिए जन आंदोलन करेंगी बरसात में बहुत प्रॉब्लम हो रही है जबकि यू,पी,बिहार  से हजारों लोग स्टीमर से आते जाते है और सरकार को ठिका होती है इस जगह की और गंगा सफाई योजना के नाम पर सिर्फ लूट हो रही हैं कोई सफाई नही हो रहा है मरीन ड्राइव भी बदतर हो चुका है और एक बरसात में ही बीच से पुल टूट गया और इसकी सफाई न होने से मरीन ड्राइव पर सुबह,शाम टहलने वाले लोग सभी आंदोलन करने के बाध्य हैं नगरपालिका,और प्रशासन जल्द इसका निर्माण व सफाई नही करते है तो महिला संस्थान व युवती संस्थान इसके लिए आंदोलन करने पर विवश होगी जिसमें जौनपुर उतर प्रदेश प्रभारी बेबी देवी और जिला अध्यक्ष,शिल्पी देवी,कार्यकारी अध्यक्ष रम्भा देवी,जिला कोषाध्यक्ष किरण जायसवाल,नगर अध्यक्ष रानी  पासवान,उपाध्यक्ष किरण प्रजापति, कार्यकारी अध्यक्ष मीना पटेल,सचिव सावित्री देवी,युवती संस्थान की जिला अध्यक्ष स्नेहा जायसवाल, मीडिया प्रभारी रिया चौरसिया,नगर अध्यक्ष दीपा पटेल,शाहिना खातून,प्रिटी कुमारी,निःशु शर्मा,आँचल पटवा,ज्योति पटेल,संजना शर्मा,अंजनी पटवा,सह संयोजक बबन राजभर,संयोजक सह संस्थापक गोविंद जायसवाल सहित दर्जनों महिला,पुरूष उपस्थित थे |

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)