"एक कदम पर्यावरण की ओर"(कविता)

वृक्षों  का  सम्मान करें हम पर्यावरण शुद्धता का रखें ध्यान,

धरा हमारी जगजननी हैं 

 सच्चे हृदय से करें सम्मान  !!

प्रकृति है हमारी धरा की सुंदरता इनके विराट रूप पर   करें अभिमान !!

 इसकी सुरक्षा के लिए आओ 

छेड़े  प्रदूषण मुक्ति अभियान !! 

एक एक पेड़ हर साल लगायें

 सेवा का सच्चा  धर्म निभायें

  इनके सांस के घेरे में हम प्राणी जन हैं सुरक्षित,

इनसे नजदीकियां बना के रखें

  कभी ना करें अपमानित और उपेक्षित !!

इनकी स्थूल आंखों को मालूम होता है की

वे   हैं हरे भरे अथाह सम्पदा ,

इनसे बुरे व्यहार से ,बढ़ती दूरियों के साथ और गहरा हो जाता है स्याह विपदा  !! 


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)