"अस्तित्व"(लघुकथा)

 अस्तित्व

रात के दो बजे थे। हम गहरी नींद मे सोये हुए थे। कूलर एसी तापमान को अनुकूल कर पाने मे नाकाम हो रहे थे।पसीने से गीला बदन गर्मी से सामंजस्य स्थापित किया ही था कि आचानक तेज बिजली चमकी और जोर का झटका लगा, हम सहम कर उठे आसमान मे जैसे किसी ने गोला बारूद मिसाइल लेकर हमला बोल दिया हो, बादल के टकराने की आवाज नभमण्डल को चीरती हुई हमारे कान से टकरा रही थी। 

हमने अपने पैरो को मोड़कर चेहरे को कस कर दबा रखा था। शरीर भय से थर-थर कांप रहा था।मूसलाधार बारिश से छत का पानी ओवरफ्लो होकर आँगन मे लगे जाल से इतना तेज गिर रहा था, जैसे कोई जल प्रपात फूट गया हो। 

मन मे अनेक विचार भ्रमण कर रहे थे, पूर्व मे प्रकृति की कई घटनाओ को याद कर मन सिहर उठा था। जैसे उत्तराखंड मे बादल फटने से हजारो लोगो की मौत नेपाल मे आये भूकंप से अनेको ईमारत ध्वस्त हो गई कितने लोगो की मौत हो गई अब कोरोना ने भी कहर मचाया हुआ है।इसके पूर्व आई सुनामी ने कितने लोगो की जान लील ली थी,धुर्वों की  बर्फ का पिघलना तापमान का अधिक बढना, हमारे द्वारा की जा रही नदियों की अंधाधुंध खुदाई पहाड़ो को नष्ट कर वनो की कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो गया है। 

जैसे पृथ्वी हमसे कह रही हो की तूने मेरे अस्तित्व को संकट मे डालकर अपने पैर मे कुल्हाडी मार ली है तभी हमारी आँखे खुलीं हमने यह प्रण लिया की अब अधिक से अधिक पौधे लगायेंगे जिससे हमारे प्राणों की रक्षा हो सके और हमारा अस्तित्व भी नष्ट होने से बच सके। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)