कोरोना: लॉकडाउन में सब कुछ भूलकर दूसरों की मदद करते छात्र नेता ।

इस समय देवदूत बनके उभरे छात्र नेता विवेक कुमार गुप्ता (विक्की)। अभिजीत तिवारी (सत्यम) एवं अतुल कुमार पाण्डेय ने इस विकट परिस्थिति में हॉस्पिटलों में जाकर मरीजों को भर्ती कराना बेड ऑक्सीजन ब्लड प्लाज्मा दवाइयां तथा खाना-पीना का तुरंत व्यवस्था करके कई लोगों के मददगार बने।

तुम्हारी सख्सीयत सवख लेगी नई नस्लें

मंजिल पर वही पहुंचता है जो अपने पांव चलता है

मीटा देते है कोइ नाम तक खानदान का

किसी के नाम से मशहूर होकर गांव चलता है

आप के सफल प्रयासों को देखकर मन गदगद हो जा रहा है साथ में खुशी के आंसू भी आ रहे हैं। तुम धन्य हो बड़े और छोटे भाई माता रानी आपको सदैव उर्जा प्रदान करती रहें। 

आप को जन्म तथा ऐसा बढ़िया संस्कार देने वाले माता व पिता जी को मेरा चरण स्पर्श है। धन्य हो अनुज।

Comments

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)