"स्टार प्रचारक"(कविता)

चुनावी रण में स्टार प्रचारक

का मतलब -


चुनावी फिजाओं को 

महकाने वाला स्वाद,

जनता को

बहकाने वाली शराब

और केवल वोट के लिए

पहना जाने वाला हिजाब।


अंदरुनी बीमारियों का

बाहरी ईलाज,

सस्ती लोकप्रियता का

झूठा हिसाब

और केवल बातों के घोड़े

दौड़ाने वाला चतुर नवाब।


मौका देखकर

जिल्द बदलने वाली किताब,

एक ही चेहरे पर

कई सारे नकाब

और चुनावी नदी में सब जगह

बहने वाली

झूठी लफ्फाजी का बहाव।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)