"जो हम कहते नहीं"(कविता)

 कहने को तो दूर

तुमसे रहते हैं

लेकिन असल में सरूर

तेरे में रहते हैं,

जितना हिचकिचाती हो तुम

सबके सामने

अपना हमें बताने से,

तुम्हें अपना जानकर

उतना ही गुरूर

में हम रहते हैं।


कहने को तो घर में

अपने रहते हैं

लेकिन ख्यालों में दर पे

तेरे रहते हैं,

बहुत कम समय के लिए

मिलीं तुम 

इस जिंदगी में

इसलिए अरमानों में 

हम जी भर के

तुम्हें लिए रहते हैं।


कहने को तो शान में

अपनी रहते हैं

लेकिन असल में जान

तेरी में रहते हैं,

तेरी खुशी में ही

खुशनुमा रहती है हमेशा

जिंदगी हमारी

पर तेरी तकलीफ में

बड़े ही परेशान

हम रहते हैं।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)