बेपरवाही का आलम

बीड़ी-सिगरेट के पैकेट पर लिखी 

धीमे जहर की चेतावनी 

और शुभचिंतकों की

स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को

नजर अंदाज करके अब तक

उनका डटकर सेवन करती रही है दुनिया,

कहर बड़ा है वैसे तो कोरोना का आजकल

लेकिन इसको लेकर भी जो

आलम है बेपरवाही का यहां

तो हैरानी की कोई बात नहीं,

अदृश्य दुश्मनों से घबरा जाना

हमारी आदत में शुमार नहीं।


शराब की बोतल पर लिखी

सेहत के लिए हानिप्रद होने की चेतावनी

और शुभचिंतकों की

इसकी लत ना डालने की नसीहतों को

नजर अंदाज करके अब तक

इसका डटकर सेवन करती रही है दुनिया,

शोर बड़ा है वैसे तो कोरोना का आजकल

लेकिन इसको लेकर भी जो 

आलम है गैर-जिम्मेदारी का यहां

तो हैरानी की कोई बात नहीं,

समय रहते संभल जाना

हमारी आदत में शुमार नहीं।


सड़कों के किनारों पर लगी

वाहन कम रफ्तार में चलाने की चेतावनी

और शुभचिंतकों की

सुरक्षित घर पहुंच जाने की दुआओं को

नजर अंदाज करके अब तक

हवा से जमकर बातें करती रही है दुनिया,

खौफ बड़ा है वैसे तो कोरोना का आजकल

लेकिन इसको लेकर भी जो

आलम है खुद मुख्तारी का यहां

तो हैरानी की कोई बात नहीं,

जन-जागरण की आवाज उठाना

हमारी आदत में शुमार नहीं।

Comments

  1. बहुत सही लिखा है आपने । बेहतरीन शिक्षाप्रद रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी धन्यवाद आपका

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)