आशा किरण

कविता : बुलबुल श्रृंगार करेगी,


आशा है सुबह की किरण खिलेगी।

नई उमंग प्राकृतिक श्रृंगार करेगी।।

नया सवेरा सूरज लेकर निकलेगा।

आशा किरण उम्मीद फिर जगेगी।।


नदियाँ फिर से कलरव करेंगी।

चहो ओर फिर खुशियाँ खिलेंगी।।

मधुर मीठी आवाज में कोयल।

बसंती गीत कोई फिर सुनायेगी।।


मन हर्षित मोरनी नृत्य करेगी।

पंछियों की तान फिर सुनेगी।।

कोयल, कौआ, और गौरैया,।

बुलबुल, फिर श्रृंगार करेगी।।


आशा है किरण की रोशनी से।

मन से अंधकार  दूर करेगी।।

किसी को न उम्मीद नही करेगी।

प्राकृतिक सब की गोद भरेगी।।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)