"पिय से प्रीत"(कविता)


रंग भाये न पीला केसरिया मुझे

अपने रँग में तू रँग ले सँवरिया मुझे।


ये खिली धूप सी,रँग भरी फूल सी

ओढ़ लूं  तूने दी जो ,चुनरिया मुझे।


शूल भी फूल हों, जो चले साथ तू

फिर लगे सार्थक  ये उमरिया मुझे।


ना मैं राधा न मीरा नहीं रुक्मिणी

हूँ मैं तेरी बना ले बसुरिया मुझे।


साथ छोड़ूँ न तेरा कभी भी पिया

छोड़ दे चाहे सारी नगरिया मुझे।

Written by शिखा गर्ग

Comments

  1. शूल भी फूल हों, जो चले साथ तू

    फिर लगे सार्थक ये उमरिया मुझे।.. bahut achhi line likha hai aap na...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)