"मैं पल पल"(गीत)

फूल नहीं, हूँ खार लिये मैं

दिल में तपता प्यार लिये मैं

काया की सुंदर नैया औ'

यौवन की पतवार लिये मैं

साँसों के तारों से अपना

मृत्युजाल बुनता रहता हूँ

मैं पल पल घुनता रहता हूँ


कैसा मूरख भरमाया मैं

जाने कहाँ चला आया मैं

धूप यहाँ झुलसे देती है

अगणित पेड़ों की छाया में

भट्ठी के तपते बालू में

मक्की सा भुनता रहता हूँ

मैं पल पल घुनता रहता हूँ


जब सारा मंजर बदल गया

और अस्थि पिंजर बदल गया

तो मित्रों का व्यवहार उलट

हाथों में खंजर बदल गया 

पुष्पों की अभिलाषा लेकर

कांटे ही चुनता रहता हूँ

मैं पल पल घुनता रहता हूँ


गीदड़ बना रहे हैं सरहद

पर्वत भूल रहे अपना कद

कांटेदार झाड़ियों में क्यों

छाया ढूंढ़ रहा है बरगद

भारत की नियति-नीति पर

सर अपना धुनता रहता हूँ

मैं पल पल घुनता रहता हूँ

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)