"कील"(कविता)

 

क्षणभंगुरता लिये मंझधारें और है नैया , अंधेरा में तीरों को चलाया जाहिल ।

शब्दाकाशों के तारें क्या असली खेवैया , मछलियां , नदियाँ और समंदरों तक कुटिल !

चंदा , बादलों की मृगतृष्णा में गैया , फंसे हैं नयन और जीना है मुश्किल ।

कभी बहा पछिया और कभी बहा पुरवैया , हवा में गर्मी और सूरज पे कील ।

ख्वाबों से तन्हा हकीकतों की बैया , शूलों पे यकीनें तो कहां जाहिल ?

ताकीदें साया इश्क़ हेतु रखवैया , चंदनों पे सर्पों से क्या -क्या हासिल ?

जहरीला आईना भी नकलची है भैया , जिस्मों के तले हीं तो दिल ।

परिंदों का सफरनामा कहाँ तक मैया , कलियाँ हेतु जमीं और साहिल !!

गवाही कहां तक दिया है महफिल , खेले जाएंगे कहां जुल्मों की तालतलैया ?

कब्रों में नहीं ख्वाहिशों का गवैया , राही राहों से हो पहुंचा मंजिल ।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

"जिस्म़"(कविता)

"बेटियाँ"(कविता)

"उसकी मुस्कान" (कविता)

"बुलबुला"(कविता)

"वो रात" (कविता)